

नवगछिया – क्रैडल पारा मेडिकल नवगछिया के तत्वावधान में डॉक्टर शिलादित्य कुमार सिंह, डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर कैप्टन जीके सिंह के संरक्षण में हृदय रोग से संबंधित 65 मरीजों का सफल जांच मुफ्त इसीजी के साथ संपन्न हुआ. जिसमें पवन सराफ, अजय रुंगटा, प्रोफेसर विजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, श्रीमती रेखा देवी, एडवोकेट जयप्रकाश यादव, एडवोकेट सूर्य किशोर झा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. संस्थान के पारा मेडिकल सेछात्रों मेंआर्यन राजपुष्पम कुमारी, मुनज्जा कासमी, सोनू कुमार, धीरज कुमार, अक्षय कुमार, अंकित कुमार, आकाश कुमार, अनुप्रिया कुमारी, विक्की कुमार, प्रणव पुष्प एवं अन्य छात्रों नेअपनी महती भूमिका निभाई. कार्यक्रम के समापन में डॉक्टर शिलादित्य कुमार सिंह ने भविष्य में भी नवगछिया में इस तरह के कैंप के आयोजन का आश्वासन दिया और गरीब मरीजों के इलाज में सहयोग की बात कही. क्रैडल पारा मेडिकल के निदेशक श्री अमित कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आगे भी पारा मेडिकल के छात्रों एवं ग्रामीणों के लिए इस तरह का आयोजन किया जाएगा.