


भागलपुर में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुँच चुका है, और हीट वेव की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हाय अलर्ट मोड में आ गया है। इस संबंध में मुख्यालय से जारी निर्देशों के बाद सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड स्थापित किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारियों को युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किया है, जिसमें ऑक्सीजन, दवाइयां, और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि भागलपुर और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान पहुंचने के कारण हीट वेव की संभावना जताई जा रही है। इसी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जिले के सदर अस्पताल में लू से बचाव के लिए ‘ब्लू बर्ड’ बनाए जाने का आदेश दिया था। भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें हमेशा चिकित्सक और नर्स की ड्यूटी तय की गई है।
डॉ. राजू कुमार ने बताया कि इस वार्ड में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध हैं। हालांकि, फिलहाल लू के कोई गंभीर मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। यदि 10 बेड से अधिक की आवश्यकता होती है, तो अस्पताल इस पर भी तैयार है।
