भागलपुर: HMPV (ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस) वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं। सदर अस्पताल में 10 बेड का विशेष HMPV वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बेड अतिगंभीर मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल राहत की बात यह है कि जिले में HMPV वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए पूरी तैयारियां की गई हैं।
बाईट: आशुतोष कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल
“हमने HMPV वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती है। अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन तैयार रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।”