


भागलपुर के डीआइजी विवेकानंद ने नवगछिया एसपी कार्यालय में रविवार देर शाम होली की तैयारियों की समीक्षा की है. इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर डीआईजी ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही दंडाधिकारी भी इन्हें सड़कों पर हुड़दंग करने वाले डीजे बजाने वाले के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीआईजी के द्वारा होली पर्व को लेकर के समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं.
