नवगछिया – होली के दिन राजेंद्र कॉलोनी में युवक की गोली मार कर हत्या मामले में नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी के पति प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित सात आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. अन्य आरोपित बांका जिला के अमरपुर थाना के अरेय निवासी अभिमन्यु शर्मा, राजेंद्र कॉलोनी निवासी प्रिंयरंजन प्राण उर्फ प्रेम ठाकुर, मिल्की निवासी गुड्डु यादव,
राजेंद्र कॉलोनी निवासी संजीव ठाकुर, सत्संग भवन रोड निवासी प्रभात कुमार उर्फ पप्पु यादव, राजेंद्र कॉलोनी निवासी राजीव ठाकुर उर्फ राजीव रंजन है. सभी आरोपित ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय नवगछिया के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. न्यायालय ने सभी आरोपित को जेल भेज दिया. ज्ञातव्य हो कि होली की दिन नवगछिया नगर परिषद के राजेंद्र कॉलोनी में सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव और वार्ड पार्षद.
मनीष कुमार के बीच हुई तु तु मैं मैं के बीच गोलीबारी हो गई थी. इसी दौरान आशिष छत पर खड़ा था. एक गोली आशिष को जा लगी. आशिष को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.