


भागलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची को होली के दिन पड़ोस के वकील द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया। यह घटना कटोरिया गांव के रसलपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई।
मासूम बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी वकील मुन्ना झा को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी अबीर देने के लिए पड़ोस में गई थी, जहां आरोपी ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की और जबरदस्ती करने लगा।

बच्ची किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
महिला ने आगे बताया कि आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। कहलगांव SDPO कल्याण आनंद ने बताया कि आरोपी पेशे से वकील है और विधिक संघ का सदस्य भी है। मामले की जांच जारी है और आरोपी को ज्यूडिशल कस्टडी
