


भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के लिए भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में एक पैदल फ्लैग मार्च निकाली गई। यह फ्लैग मार्च भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू होकर तातारपुर चौक, परबत्ती चौक, साहेबगंज चौक, नाथनगर चौक, विश्वविद्यालय चौक, सराय चौक और नयाबाजार चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंच कर संपन्न हुआ।

इस दौरान अधिकारियों ने यह दावा किया कि शांति पूर्ण होली संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाएं।
