


होली को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि होली में हुडदंग करने वालों की जमकर खबर लिया जायेंगे। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। हुड़दंग करने वाले पर पुलिस कार्रवाई के लिए हर समय तैयार रहेगा। र शराब पीकर कोई हुडदंग करेगा तो सीधे वह सलाखों के पीछे रहेगा। शांति समिति बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर के में विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी सहित बडी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गई।
