नवगछिया : होली में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता अपर्णा भारती, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि दंडाधिकारी का प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था को लेकर कहीं और भी दंडाधिकारी जरूरत है, तो बता दें. वहां भी दंडाधिकारी को तैनात किया जायेगा. होलिका दहन को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. होलिका दहन को लेकर सभी स्थानों से पंचायत वार सूची मंगवा लें.
होलिका दहन को लेकर चिह्नित स्थल का जायजा लें. मध्य निषेध पूरी तरह लागू है. कहीं भी शराब की बिक्री होती है, तो उस पर नजर रखें. होली के समय दूसरे प्रदेश में रहने वाले बहुत से लोग अपने-अपने घरों के लिए लौटते हैं. इसकों लेकर स्टेशन, बस स्टैंड, व अन्य जगहों पर लगातार गश्त करें. डीजे संचालकों के साथ बैठक कर बांड भरवा लें कि डीजे नहीं बजाना है. पिछले वर्ष होली में डीजे बजाने को लेकर घटना हुई थी. उस से हम लोगों को सबक लेना है. कहीं डीजे बजता है, तो उसे जब्त कर ले. रमजान चल रहा हैं. बहुत से लोग तराबीह को लेकर एक जगह एकत्र होते हैं. इसको लेकर भी गश्त करें.