

भवानीपुर, 15 मार्च 2025 – भवानीपुर थाना की पुलिस टीम ने आज होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

सूचना मिली थी कि नारायणपुर गाँव के दक्षिण पोखर के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर प्रिंस कुमार (पिता: दिनेश यादव), निवासी नारायणपुर, थाना भवानीपुर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 38/25 दिनांक 15.03.25 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
