रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना परिसर के समीप होली पर्व को लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर एएसआई सुनील तिवारी के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए गए। इस दौरान शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए ।बताते चलें कि सुलतानगंज थाना पुलिस ने होली पर्व को लेकर पूरी तरह सख्त दिख रहे है।
जिसको लेकर शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का जांच पड़ताल की जा रही है । साथ ही बिना हेलमेट व बिना कागजात के चल रहे वाहन चालकों से फाइन भी वसूला जा रहा हैं। । इस दौरान एएसआई सुनील तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना परिसर के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जो प्रत्येक दिन चलाया जाता है लेकिन आज विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
।साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सफर करते समय हेलमेंट का उपयोग करे वाहन संबंधित सभी प्रकार के कागजात लेकर चलें और नशे की हालत में नहीं चले । और होली पर्व को लेकर आपस में भाईचारा बनाकर शांतिपूर्ण होली पर्व मनाने की भी अपिल किए।इस दौरान थाना के कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।