नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में होली व शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. बैठक में होली त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड-19 को देखते हुए स्पष्ट रूप में निर्देश दिया की होली में कहीं भी किसी भी प्रकार का आयोजन जैसे होली मिलन समारोह, मटका फोड़, धुलखेल,
होली हुड़दंग जैसे सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में होली का त्यौहार मनाने का की अपील लोगो से की है. एसडीओ ने कहा कि होलिका दहन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा हुडदंग किए जाने की सभावना रहती है इसको लेकर होलिका दहन वाले स्थानों पर स्थानीय पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि होली के दिन शब ए बारात त्योहार है. इसको लेकर विशेष निगरानी की आवश्यकता है.
इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. होली त्यौहार पर हुड़दंग करने वालो पर प्रशासन स्तर से विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि होली त्योहार पर डीजे नहीं बजेगा. डीजे बजाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई को जाएगी. वहीं त्योहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए सभी थाना के थानाध्यक्षों को नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.
दोनों पदाधिकारियों ने होली एवं शब ए बरात को लेकर पूर्व में विवादित स्थानों को चिन्हित करें वहां पर विशेष निगरानी करने का निर्देश पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया है. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में कहा कि नवगछिया अनुमंडल में हमेशा से भाई जा रहे एवं सौहार्द वातावरण में होली का त्यौहार मनते आ रहे है. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि नवगछिया में शांतिपूर्ण वातावरण में लोग होली मनाएंगे और कोविड-19 का भी पालन करेंगे.