डीजे व अश्लील गानों पर रहेगा पाबंदी
अशांति फैलाने वालों, शराबियों व हुड़दंगबाजो को बख्शा नही जाएगा: थानाध्यक्ष
नवगछिया। आगामी 24 व 25 मार्च को होने वाले होली एवं 17 अप्रैल को रामनवमी त्यौहार को लेकर मंगलवार को बिहपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार एवं संचालन बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। मौके बीडीओ सत्यनारायण, जीआरपी थानाध्यक्ष सुदाम पासवान सहित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास, मो इरफान आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल समेत क्षेत्र के सैकड़ो समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे। मौके पर बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने कहा कि होली व रामनवमी के मौके पर प्रशासन मुशतेद रहेगी। डीजे व अश्लील गानों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा सोशल साइट व अन्य माध्यम से अपवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। अशांति फैलाने वालों, शराबियों व हुड़दंगबाजो को बख्शा नही जाएगा। शराब कारोबारियों पर पुलिस कार्यवाई के लिए सजग है। कारोबारियों पर लगातार कार्यवाई जारी रहेगी। सभी जन प्रतिनिधियों व लोगों का सहयोग चाहिए।