नवगछिया। होलिका दहन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला अग्निशमन कार्यालय नवगछिया के द्वारा विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पोखरिया वार्ड नंबर 03 व 04 गोपालपुर, ग्राम मिल्की पंचायत ढोलबज़्ज़ा वार्ड नंबर 01, ग्राम जयरामपुर पंचायत ढोलबज़्ज़ा वार्ड नंबर 02, रेलवे स्टेशन परिसर नवगछिया, वैशाली होटल के पास वार्ड नंबर 02 नगर परिषद नवगछिया, ग्राम मोहनपुर पंचायत नारायणपुर वार्ड नंबर 02, ग्राम हरनाथ वार्ड नंबर 28 नगर परिषद नवगछिया, ग्राम नगरपाड़ा पंचायत नगरपाड़ा वार्ड नंबर 06, ग्राम नया टोला वार्ड नंबर 08 नवगछिया,
टेंपो स्टैंड वार्ड नंबर 23, ग्राम भवानीपुर वार्ड नंबर 08 पंचायत भवानीपुर, नवगछिया में आम जनता के समक्ष होलिका दहन से संबंधित अग्नि सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल कराया गया एवं रेलवे स्टेशन परिसर नवगछिया, वैशाली होटल के पास, ग्राम भवानीपुर वार्ड नंबर 08 पंचायत भवानीपुर में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा ग्रामीणों के बीच होलिका दहन से संबंधित क्या करें क्या ना करें? इस बारे में प्रचार प्रसार किया गया और पंपलेट लीफलेट बाट कर लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया साथ ही विभिन्न जगहों पर होलिका संबंधित पंपलेट दीवार पर चिपकाया गया।