भागलपुर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग में बैठक आयोजित की। इस बैठक में भागलपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कहलगांव और नवगछिया पुलिस जिले से भी जवान शामिल हुए।
जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को उठाते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों की तरह उन्हें भी हर 6 महीने में महंगाई भत्ता दिया जाए। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव विभाष कुमार झा ने बताया कि बिहार पुलिस के जवानों को 24 घंटे की ड्यूटी के लिए सभी तरह के भत्ते मिलते हैं, जबकि होमगार्ड जवानों को ऐसा कोई लाभ नहीं मिलता, जबकि वे भी 24 घंटे काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस विषय पर हाई कोर्ट का आदेश भी है, लेकिन मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 15 अक्टूबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।