


नवगछिया : सोमवार को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि होमगार्ड बहाली में नवगछिया को वैकेंसी नहीं मिलने को लेकर काफी संख्या में लोगों के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल के पास नाजायज मजमा बनाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर प्रर्दशन में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वे लोग सड़क पर से हटने के लिए तैयार नही हुए। तत्पश्चात् नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त बल के द्वारा पहुंचकर उक्त लोगों को समझा बुझाकर प्रर्दशन हटाया गया एवं इस संबंध में उन लोगों से लिखित में आवेदन की मांग की गई,

जिससे कि संबंधित वरीय पदाधिकारी को भेजा जा सके। इस दौरान करीब 1 घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही, जिसे सामान्य कराया गया। प्रर्दशन में शामिल लोगों को वीडियों फुटेज के आधार पर चिन्हित कर नवगछिया थाना कांड संख्या 116/25 दर्ज कर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियूक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल निवासी प्रशांत कुमार शर्मा पिता रविंद्र कुमार एवं भ्रमरपुर निवासी ब्रजेश कुमार पिता जीच्छु शर्मा को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
