


नवगछिया। नगर थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के समीप होमगार्ड नियुक्ति को लेकर किए गए धरना-प्रदर्शन के मामले में नवगछिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। नवगछिया नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, दरोगा जयरामपाल के बयान पर 24 नामजद एवं 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

नगर थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि होमगार्ड की नियुक्ति गृह मंत्रालय के स्तर से होती है, न कि किसी अन्य माध्यम से। अगर यहां नियुक्ति होनी होती, तो उसके लिए पहले विज्ञप्ति जारी की जाती। लेकिन जिस तरह से प्रदर्शनकारियों ने हाईवा, जेसीबी और अन्य वाहनों पर चढ़कर हंगामा किया, वह पूरी तरह गैरकानूनी था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।
