रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान के तहत बिहार के 14 जिलों में कैंपिंग चलाया जा रहा है l यह टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनूदित है
l बताते चलें कि इस संस्थान द्वारा बिहार में पहली बार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है l इसमें बताया गया कि मुंह का कैंसर सर्वाधिक पाया गया, इसके बाद महिलाओं में गर्भाशय के मुख का कैंसर ,स्तन कैंसर भी अधिक मात्रा में पाया जा रहा है l इसके लक्षण जैसे ही पता चले तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें और उचित उपचार कराएंl
इसके बचाव के लिए कई जगह केंद्र बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है lउसी बाबत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर भी सेविका दीदी, पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी आदि को इसके लक्षण और बचाव के बारे में बताया गया
l साथ ही साथ डीआरसीसी बरारी प्रांगण में 56 लोगों की जांच भी की गई जिसमें 28 पुरुष व 28 महिलाएं शामिल थे, इस कार्यक्रम में करीब 500 लोगों को जागरूक किया गया l इस कार्यक्रम में डॉक्टर शेख सवा सुल्ताना, डॉ नेहा, सिस्टर काजल कुमारी, सिस्टर दीपा कुमारी, डीईओ मोहम्मद सहराब के अलावे और भी एक्सपर्ट मौजूद थे l
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जागरूकता फैलाने वाली टीम को मैडम देकर पुरस्कृत भी किया l