भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले में एक निजी लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही मधेपुरा जिले की पल्लवी कुमारी ने अपनी जान दे दी। पल्लवी भागलपुर के एक निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।
घटना से पहले पल्लवी ने देर रात अपने पिता कल्याण कुमार से फोन पर बात की थी। बातचीत में उसने मकर संक्रांति पर घर आने की बात कही थी। पल्लवी पिछले एक वर्ष से भागलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी और रोज अपने परिवार से संपर्क में रहती थी।
पिता ने बताया कि पल्लवी कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं करती थी, जिससे इस कदम की कोई आशंका नहीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना पुलिस ने पल्लवी के परिजनों को सूचित किया।
परिजन भागलपुर पहुंचकर अपनी बेटी को खोने के गम में बदहवास हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।