नवगछिया के खरीक के कोसी तटीय चोरहर गांव में माघी काली पूजनोत्सव शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने बुधवार को देर शाम पहले परंपरागत खेल हुक्का पाती खेल कर पूजनोस्त्व की शुरूआत की है. इस अवसर पर मां जगत जननी काली की प्रतिमा स्थापना कर वैदिक विधि विधान से पूजन किया गया है.
इससे पूर्व इस अवसर पर बुधवार सुबह 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में भी भाग लिया था. आयोजन मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर भव्य मेला और कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे हैं.