

हम हैं नवगछिया के लाल
कुछ दिनों से हम हैं बीमार,
हो गई हमको कैंसर की बीमारी
शोक में हैं मेरा पूरा परिवार।
मेरा नाम है पीयूष कुमार
दिल्ली में हो रहा मेरा ईलाज,
मेरे पिता सुनील कुमार
जो पैसे के लिए हैं मोहताज।
पैसे के लिए पापा मोहताज
कैसे करा सकेंगे मेरा ईलाज,
अपनों ने तो फेर लिए मुँह हमसे
और न हीं सुनती मेरी सरकार।
मेरा मन करता मैं जीऊं कुछ साल
कराकर अच्छा से ईलाज,
लेकिन पैसे नहीं है मेरे पास
इसलिए हिम्मत गई है मेरी हार।
हम हैं नवगछिया के होनहार
घर मेरा नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा मंदिर के पास,
बीमारी से है मेरा बुरा हाल
दिल्ली में बिन पैसे की चल रही ईलाज ।
भाईयो करो सहायता मेरी
मैं जीऊँगा चुकता कर दूँगा सब तेरी,
मुझको मिलकर सभी बचालो
नहीं तो हो जाएगी बहुत देरी।
आप सबों से है मेरी गुहार
दया कर मुझपर करो कोई उपकार,
बहुत दिनों से मेरी माँ
कर रही मेरे आने का इंतजार ।
रो रहा मेरा भाई मेरी बहना
मेरी मांँ ने मेरे लिए बेच दी सब गहना,
मैं हूँ माँ का बेटा होनहार
कोई तो सुनलो मेरी पुकार।
मैं हूँ माता- पिता का एकमात्र सहारा
कभी नहीं मैं हिम्मत हारा,
भैया सब मिलकर मुझे बचाओ
नहीं तो माता- पिता का मिट जाएगा सहारा।
जब तक साँस है मैं बीमारी से लड़ूँगा
ईश्वर से विनती करता रहूँगा,
कृपा करेंगे जरुर प्रभु मुझपर
सबसे पहले आकर माँ से गले लगूँगा।
भेज रहा हूँ मोबाईल नम्बर और खाता
ऊपर में है लिखा मेरा सब पता,
कृपा कर करो मुझपर उपकार
ईश्वर के घर में होगी तेरी जय- जयकार
नीतू रानी पूर्णियाँ बिहार।
🙏🙏🙏🙏🙏
नवगछिया के लाल को मदद की जरूरत
पीयूष कुमार पिता सुनील कुमार पाठक कैंसर से पीड़ित हैं ।
पता – चैती दुर्गा मंदिर नवगछिया के समीप, शहीद टोला नवगछिया ।
मोबाइल : 9801039531
Name-Piyush Kumar Pathak
S/o- Sunil Kumar Pathak
A/c-20964397057
Ifsc-IDIB000N556
INDIAN BANK NAUGACHIA
ACCOUNT HOLDER NAME -Sunil Kumar Pathak
आइये नवगछिया के इस होनहार के लिए जरूर सामनें आएं ।