


नवगछिया : हमसफर एक्सप्रेस में लावारिस काला रंग का बेग मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने इसकी सूचना नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी एवं आरपीएफ थाना की पुलिस को दिया. जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने गाड़ी से बेग का उतारा. बेग की जांच किया तो कोई भी आपत्तिजन समान बरामद नहीं हुआ. दरअसल कोई यात्री अपना बेग छोड़कर उतर गया था. बेग से केवल कपड़े बरामद हुए. यात्रियों ने ट्रेन में लावारिस बेग देखा तो तरह तरह की बाते करने लगे.

