भावुक हुए आकाश ,कहा – भरोसा नहीं हो रहा कि मेरे घर में ही मुझे इतना सम्मान मिलेगा
सिल्क सिटी के तेज तर्रार पत्रकार निभाष मोदी की रिपोर्ट
” कुछ करने का जज्बा अगर दिल में हो और जुनून सर पर सवार हो तो आदमी अपनी सफलता की कहानी को इतिहास के पन्ने में स्वर्णाक्षरों से लिख देता है। “
ऐसे ही अपने कला और हुनर के कारण देश और दुनिया में अंग प्रदेश का नाम रोशन करने वाले टीवी के रियलिटी शो के हुनरबाज आकाश कुमार सिंह का भागलपुर पहुंचने पर देर शाम भव्य स्वागत किया गया । हुनरबाज के विजेता बनने के बाद अंग के लाल आकाश के पहली बार भागलपुर आगमन पर कैंप बिहार की पूरी टीम ने संयोजक पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में स्थानीय होटल में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया । अभिनंदन समारोह में आकाश के पहुंचते ही ढोल एवं नगाड़े के बीच सैकड़ों लोगों ने एक-एक कर माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर आकाश को सम्मानित किया । सम्मान और प्यार से अभिभूत हुनरबाज आकाश ने कहा कि जमसी जैसे छोटे से गांव से संघर्ष करके अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने मुंबई जैसे माया नगरी में भी अपना लोहा मनवाया और कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम जिसमें एक से बढ़कर एक प्रतिभागी भाग ले रहे थे , उन्होंने बहुत ही विश्वास के साथ और पूरे लगन से इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला से जजों को अपनी और आकर्षित किया और इस कार्यक्रम में भागलपुर के लोगों ने भी वोट के माध्यम से बहुत सहयोग किया और उसी के बदौलत उन्होंने हुनरबाज का खिताब अपने नाम किया है । जिसके लिए वह भागलपुर की जनता के प्रति बहुत आभारी हैं। साथ ही हुनरवाज आकाश ने कहा कि अगर भागलपुर सहित पुरे बिहार
के युवा के टैलेंट को अगर निखारने में उनकी कोई मदद की आवश्यकता होगी तो वह तैयार हैं । वही पूर्व महापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि अभिनंदन समारोह की यह शाम एक ऐसे व्यक्तित्व के नाम है,जिसने अपने मज़बूत कदमों व दृढ़ इरादे से आकाश की ऊँचाई नाप ली है। इनके लिए संघर्ष से सफलता तक का यह सफ़र न जाने कितनी कठिनाईयों भरा रहा होगा। लेकिन असली मोती बनकर आख़िरकार ख़ुद को साबित किया; साथ ही अंगप्रदेश सहित समस्त बिहारवासियों को गौरवान्वित होने का वह सुखद क्षण प्रदान किया, जिसकी अनुभूति सदियों तक हृदय की आंतरिक दीवारों को स्पर्श करती रहेगी। स्वागत समारोह के दौरान कई सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक दल के लोग मौजूद थे ।