नवगछिया पुलिस ने बीते रविवार की शाम एक हुंडई कार से 262 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। साथ ही मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना के संबंध में नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद सिंह एवं अन्य पुलिस बलों के साथ विक्रमशिला पहुंच पथ पर वाहन जांच के क्रम में ब्लू रंग की WB 06D 3759 हुंडई कार भागलपुर की तरफ से नवगछिया की ओर आ रही थी। जांच के लिए जब कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक पुलिस को चकमा देकर वहां से तेज गति से भाग निकला।
जिसका पुलिस वैन से पीछा किया गया और फूड प्लाजा के समीप ओवरटेक कर कार को रोका। इसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से मैकडॉवेल नंबर वन ब्रांड की विदेशी शराब पुलिस को बरामद हुआ। कुल बरामद शराब की मात्रा 262 लीटर है। इस घटना के बाद पुलिस ने कार के चालक कहलगांव थाना क्षेत्र के अमापुर गांव निवासी जनार्दन ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शराब व गाड़ी को जप्त कर नवगछिया थाना लाया गया। गिरफ्तार कार चालक के विरुद्ध नवगछिया थाना में बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।