


नवगछिया : शनिवार को झंडापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब पीकर हुड़दंग कर एक पियक्कड़ को धर दबोचा.झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ झंडापुर गांव का रमन चौधरी पिता स्व सीताराम चौधरी हैं . जिसे जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

