


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला चकरामी में मंगलवार की शाम घर के सामने हुड़दंगई का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर चकरामी निवासी रिटायर्ड शिक्षक सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी राणा कुमार झा ने गांव के ही प्रतीक झा,पुरूषोत्तम झा,संजीव झा,सन्नी,सचिन,दिलखुश समेत आठ लोगों के विरुद्ध शराब के नशे में घर के अंदर घुस कर हुड़दंगई कर गालीगलौज सामान तोड़फोड़ कर मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
