नारायणपुर : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हरि मोहन कुमार के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सहित लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मध्य विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. दौड़ प्रतियोगिता में कुणाल कुमार , तन्मय राणा एवं सर्वेश कुमार ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में मोहम्मद अबू बकर प्रथम , अनुपम कुमार द्वितीय , रिचा कुमारी एवं आफरीन खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में माही कुमारी वर्ग सप्तम की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं लेखन प्रतियोगिता में गुड़िया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि युवाओं का मतदाता बनना अब बहुत आसान है। मतदाता बनने के अवसर बढ़े हैं एक जनवरी, अप्रैल, जुलाई और एक अक्टूबर को प्रत्येक बूथों पर विशेष शिविर लगाया जाएगा.
इस शिविर में वैसे मतदाता जिनका अब तक मतदाता सूची में नाम अंकित नहीं हुआ है. अपना नाम जुड़वा सकते हैं. उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए अपने प्रखंड के सभी युवाओं का आह्वान किया एवं इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम के समापन पर श्री मोहन जी ने कहा कि- जागो, जागो हे मतदाता, तुम हो भारत के, भाग्य विधाता.