अंकित ने बताया कि मेरी इच्छा आईएस बनने की है ताकि समाज मे असहायों गरीबो की सेवा के साथ रचनात्मक कार्य कर सकू। अभी भी मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हु साथ ही मैं नौकरी भी कर रहा हु। आठ घण्टे का जॉब करता हु और बाकी बचे चार घण्टे में पढ़ाई करता हु।
खाना बनाने का शौक है।आफिस से पाँच बजे आता हूं एक घण्टा रेस्ट करने के बाद फिर पढाई करने बैठ जाता हूं। मैं रिसर्च के टीम में हु कम छुट्टी मिलती है जो भी छुट्टी मिलती उसमे सर्फ पढ़ाई करता हु।मैं आठ वर्षों से घूमने नही गया हूं।
अंकित ने परीक्षा की तैयारी करनेवालों को कुछ टिप्स दिए।उन्हने कहा कि सेल्फ़ स्टडी से ही सफलता मिलेगी,आठ घण्टे पढ़े। कोचिंग से परीक्षा में कुछ खास सहायता नही मिलती है।मैन इंटरनेट से लेक्चर का वीडियो देखकर पढाई की है। इंटरव्यु में मिशन 50 के डॉ रणजीत के पास जाकर गाइड लिया था।