भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा स्वस्थ्य सप्ताह के चौथे दिन, विश्व स्वस्थ दिवस 7 अप्रैल को एक “वाल्कथॉन- वाक फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह DIG विवेकानंद भागलपुर ने हरी झंडी दिखाकर जेएलएनएमसीएच मेडिकल कॉलेज से इस वाक की शुरुआत की। साथ में डॉ उमा शंकर सिंह, प्रधानाध्यापक , जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रधानाध्यापक डॉ उमाशंकर सिंह और सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉक्टर उदय नारायण सिंह भी मौजूद थे । वाक में डॉक्टर्स के अलावे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की नर्स , स्टूडेंट , सामाज सेवी कमल जयसवाल आदि भी थे।
वाक के समापन पर आईएमए हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए कुछ नर्स को अतिथियों ने सम्मानित किया
उनमे सुषमा कुमारी , कुमुद कुमारी , संगीता कुमारी, मंजू कुमारी , बिना कुमारी थे।
अपने सम्बोधन में डीआईजी विवेकानंद ने कहा की आज के समय में अपने सेहत का ख़याल रखना अति आवश्यक है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा की नामी व्यवसाई राकेश झुनझुनवाला ने अपने बिज़नेस की शुरुआत 5000 रुपये से की थी और अभी उनकी संपत्ति 40000 करोड़ की है। हाल ही में उनका निधन हुआ , अपने अंतिम क्षणों में उन्हें अपने सेहत को नजरअंदाज करने का बहुत अफ़सोस था। डीआईजी विवेकानंद ने बताया की कैसे उन्होंने अपने श्वास सम्बन्धी परेशानी से नियमित रूप से टहलने से छुटकारा पा लिया है।
कार्यक्रम की अधक्ष्यता आईएमए भागलपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह और मंच संचालन आई एम ए के सचिव डॉ मनीष कुमार ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन डॉ सतीश ने दिया।
वही शाम में आई एम ए हॉल में वर्ल्ड हेल्थ डे समारोह का उद्घाटन किया जाएगा जिसमे मुख्या अतिथि निशिकांत दुबे , संसद , गोड्डा और विशिस्ट अतिथि डॉ प्रोफ जवाहर लाल , वाईस चांसलर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय रहेंगे।