5
(1)

बीसीएल सीजन टू के कप पर कब्जा जमाने के लिए उद्घाटन मैच में भिड़े बुढानाथ और मिरजान की टीम

भागलपुर : आईपीएल के तर्ज पर बीसीएल सीजन टू का दस दिवसीय लीग मैच का आयोजन भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड मैदान में प्रारंभ हो गया है जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा ली है और सभी टीम भागलपुर की टीम है . उद्घाटन मैच के दौरान मिरजान और बुढानाथ की टीम आपस में भिड़ी, मैच के उद्घाटन में लॉ एंड ऑडर गौरव कुमार, यातायात डीएसपी आशीष सिंह, जिला खेल पदाधिकारी देवानंद कुमार समाजसेवी विजय यादव, रूपा देवी, सुद्दू साइ मौजूद थे। मैच के उद्घाटन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कलाकारों के देशभक्ति गीत से इस मैच का आगाज हुआ। गौरतलब हो की सभी टीमों को अलग-अलग रंगों की जर्सी दी गई है, इस मैच का विधिवत आगाज कर दिया गया है, बीसीएल सीजन टू के मैच आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे हैं,

जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगाई गई है, दस दिनों तक चलने वाले इस मैच में भागलपुर के मिरजान हाट बरारी तिलकामांझी घंटाघर बूढ़ानाथ और चंपानगर की टीम आपस में कप पर कब्जा करने के लिए भिड़ेगी। कार्यक्रम के दौरान विजय कुमार यादव, श्यामल सिंह, सुजीत कुमार केसरी , डॉ नवनीत कुंज, डॉ अर्जुन, रहमतुल्लाह शाहरुख, सुधीर मुखर्जी, बासुकीनाथ मिश्रा ,सचिन कुमार, राहुल कुमार मौजूद थे। इस मैच को करने का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर के खिलाड़ी राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं और अपने देश के लिए खेलें। गौरतलब हो कि ऐसे माचो से भागलपुर के दर्जनों क्रिकेट खिलाड़ी जिलास्तर राज्यस्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा चुके हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: