- नवगछिया एलआईसी कार्यालय में काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन
नवगछिया – आईआरडीए के विरोध में एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपने देश व्यापी कार्यक्रम के तहत नवगछिया में काला दिवस मनाया है. इस क्रम में एलआईसी अभिकर्ताओं ने नवगछिया एलआईसी ऑफिस में काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया है. पॉलिटिकल एडवाइजर कमेटी के ऑल इंडिया चेयरमैन सह अभिकर्ता संध बेगुसराय डिवीजन के चेयरमैन सत्यप्रकाश झा ने कहा कि आईआरडीए ने जो प्रस्ताव लाया है, वह अभिकर्ता विरोधी है.
आईआरडीए अभिकर्ताओं का कमीशन कम करने का प्रस्ताव ला रही है, जो अमानवीय कृत्य जैसा है. आईआरडीए का प्रस्ताव है कि एक एलआईसी अभिकर्ता तीन तीन बीमा कंपनी का काम करे जो उचित नहीं है. आईआरडीए उपभोक्ताओं का डीमैट अकाउंट खोलने की तैयारी में हैं जो अनुचित है. एक तरफ सरकार जनधन खाता खोल रही है, ऐसे में डीमैट अकाउंट कितना प्रसांगिक होगा.
सत्यप्रकाश झा ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव आईआरडीए वापस ले नहीं तो देश के लाखों उपभोक्ता पुरजोर प्रदर्शन के साथ संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेंगे. इस अवसर पर सत्यप्रकाश झा, शाखा अध्यक्ष आमोद सिंह, सुबोध कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार राय, सरोज झा, पवन साह, दिनेश ठाकुर समेत अन्य अभिकर्ता भी मौजूद थे.