भागलपुर/निभाष मोदी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट का मुख्य द्वार हुआ बंद
मिनट टू मिनट क्या है कार्यक्रम आइए जाने……..
भागलपुर के ऐतिहासिक कुप्पाघाट में 10 फरवरी को भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में सौंदरीयकृत सद्गुरू निवास का लोकार्पण किया जायेगा, कुप्पाघाट परिसर सज-धज कर तैयार हो चुका है, गौरतलब हो की इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज रहेंगे, वही मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग गुरु स्वामी रामदेव और श्री महावीर स्थान न्यास समिति पटना के आचार्य किशोर कुणाल की उपस्थिति रहेगी।
सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी
सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली गई है आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर जेड प्लस सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जाएगी , मिनट 2 मिनट कार्यक्रम के तहत पूरी तैयारी कर ली गई है , लोकार्पण कार्यक्रम 11:00 दिन में सुनिश्चित किया गया है उसके बाद सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया जाएगा फिर सभी गणमान्य लोगों का स्वागत एवं संबोधन कार्यक्रम होगा, यह कार्यक्रम अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर द्वारा कुप्पाघाट परिसर में आयोजित की जा रही है।
आम श्रद्धालुओं के लिए हुआ कुप्पाघाट का मुख्य द्वार बंद
गौरतलब हो कि श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट के मुख्य द्वार को पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया है , वही स्थानीय पुलिस बल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है कुप्पाघाट के प्रवेश द्वार से जो भी अंदर प्रवेश कर रहे हैं उनकी जांच करके ही उन्हें अंदर प्रवेश कराया जा रहा है।
मिनट 2 मिनट कार्यक्रम होंगे इस प्रकार. …
कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने कहा कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है वही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं आने-जाने वालों पर प्रशासन की निगाहें बनी हुई है साथी सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर लगाए गए हैं सभी अतिथि विशिष्ट अतिथि के आने की स्वीकृति मिल गई है उम्मीद है कल का कार्यक्रम शांतिपूर्ण व काफी शानदार रहेगा। 11:00 कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले किया जाएगा महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मूल निवास का सुंदरीकरण का उद्घाटन गुफा के मुख्य द्वार में करेंगे भ्रमण स्वर फीचर फिल्म का किया जाएगा पोस्टर का लोकार्पण और अंत में संबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।