3.7
(9)

विश्वविद्यालय भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हो चुका हैं सम्मानित

कोई छात्र जब अपने घर से कहीं बाहर सुदूर पढ़ने के लिए निकलता है तो अपने मन में एक बड़ा सपना लेकर चलता है परिवार के लोग भी उस छात्र के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन जब विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा जब उसके प्रतिभा पर सम्मानित करता हैं तो उसके माता-पिता के साथ-साथ स्थानीय लोग और समाज के लोग अपने बच्चे पर गौरान्वित महसूस करते हैं नवगछिया बनिया गांव के योगेंद्र प्रसाद सिंह व वीणा देवी का पुत्र रोहित सिंह आईएस बनकर अपनें देश की सेवा करना चाहता हैं ।

रोहित नें बताया कि उसने सैनिक स्कूल नालंदा नें पढ़ाई पूरी होने के बाद अपना दाखिल गुलजार इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर एंड टेक्नोलॉजी लुधियाना, पंजाब में करवाया जहां उसने प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियर में प्रथम श्रेणी के साथ हासिल की हैं ।

रोहित नें कहा कि पांच राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश,हरियाणा,जम्मू और कश्मीर खंड इन राज्यों में से मैंने भारतीय तकनीकी शिक्षा समाज सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार प्राप्त किया है जिसके लिए 2018 में एक बड़े मंच पर सम्मानित भी किया गया हैं ।

उन्होनें कहा कि अपने माता-पिता को गौरवान्वित करना दुनिया की सबसे खुशी और संतोषजनक भावनाओं में से एक है मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं ।

वहीं रोहित की उपलब्धि पर पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह, माता वीणा देवी, दादी भागो देवी, दादा भीम प्रसाद सिंह सहित अर्जुन प्रसाद सिंह, सहदेव प्रसाद सिंह, नकुल प्रसाद सिंह , प्रमोद प्रसाद सिंह शुभचिंतक अनिल प्रसाद सिंह, सहित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने उज्जवल भविष्य की कामना करतें हुए बधाई आशीर्वाद दिया हैं ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 9

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: