


नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा भवानीपुर गांव में फ्री आइसक्रीम नहीं देने पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी आइसक्रीम विक्रेता जितेंद्र शाह की जबरदस्त पिटाई कर दी है. जितेंद्र शाह का इलाज अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया. जितेंद्र ने बताया कि वह भवानीपुर आइसक्रीम बेचने गया था. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उससे तीन आइसक्रीम लिया और मूल्य एक आइसक्रीम का दे रहा था. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. जितेंद्र ने बताया कि वह उस व्यक्ति का नाम नहीं जानता है. मारपीट के दौरान जितेंद्र को सर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आई है.
