

भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने सरेआम आइसक्रीम विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र दुखन तांती (22) के रूप में हुई है।
घटना सोमवार रात जिछो पोखर के पास आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा मेला में हुई। मृतक दुखन तांती वहां आइसक्रीम बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और फ्री में आइसक्रीम की मांग की। मना करने पर अपराधी ने पिस्तौल मुंह में घुसाकर गोली मार दी, जिससे दुखन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मुंह में ही गोली फंसी रह गई।
घटना के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक शव अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।
आरोपी पर रंगदारी की आशंका, इलाके में तनाव
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, इलाके के कपिल यादव के बेटे पांडव यादव ने गोली चलाई। पांडव नशे का आदी बताया जा रहा है और उसके भाई व पिता भी नशे में लिप्त रहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी रंगदारी वसूलने आया था और मना करने पर हत्या कर दी।
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने जिछो पोखर के पास सड़क जाम कर दी और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है।