


नवगछिया – इस्माइलपुर के चंडी स्थान दुर्गा मेला के दौरान हुई हत्या मामले में आरोपी अंकित कुमार के इलाज के दौरान भाग जाने के मामले की जांच नवगछिया एसपी स्तर से कराई जा रही है. मालूम हो कि हत्या के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अंकित को दबोच कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी थी जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल से अंकित अपने घर भाग गया. जब स्थानीय इस्माइलपुर की पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो अंकित को पुनः उसके घर से गिरफ्तार किया गया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी और पुलिसकर्मी है उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
