


नवगछिया : एलआइसी एजेंट की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक एलआइसी एजेंट परवत्ता थाना के जमुनिया निवासी रणधीर सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह हैं. परिजनों ने बताया कि रणधीर सिंह भागलपुर एलआइसी कार्यालय से बाइक पर 18 अक्तूबर को घर लौट रहे थे. इसी दौरान जगतपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान कोलकाता में उसकी मौत हो गयी. परवत्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

