बिहपुर – बिहपुर बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी में घुसकर संचालक पर जानलेवा हमला कर घायल करने व कैश बॉक्स से 75 हजार रुपया निकाल लेने के मामले को लेकर संचालक मोहम्मद शमशाद आलम ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. जिसने उसने बिहपुर निवासी मोहम्मद हसीब उर्फ कैलु ,मोहम्मद सोहेल राइन ,मोहम्मद जफीर राइन ,मोहम्मद जहीर राइन व मोहम्मद सैफ अली को नामजद आरोपी बनाया है.
अपने आरोप में बताया है की 2 सितंबर को बिहपुर बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस में मोहम्मद हसीब उर्फ कैलु आया और मुझसे गैस कनेक्शन में आधार लिंक हटाने को लेकर जिरह करने लगा.जिरह करते -करते वह गालीगलौच और मारपीट पर उतारू हो गया.हल्लागुल्ला सुनकर लोगों ने उसे समझाया भी पर उसने अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया. इस दौरान उपरोक्त नामजद बड़ी तेजी आकर बिना कुछ बातचीत के मेरे ऑफिस में घुस गया।सैफ ने मेरे सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया।
जिससे मेरा सिर फट गया. काफी खून बहने लगा और मैं बेहोश होकर गिर गया.तब सोहेल ,जफीर और ज़हीर ने रॉड और लात -घूंसे से वार किया और कैश बॉक्स से दिनभर का कलेक्शन 75 हजार रुपया भी निकाल लिया.इन लोगों ने जाते -जाते धमकी दिया केस करोगे तो अगला अंजाम इससे भी बुरा होगा। इससे घटना से पूर्व मेरे ऑफिस में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये धमकाया था.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामले की जांच दारोगा उमाशंकर को दिया गया है.