


नारायणपुर – नगरपारा दक्षिण पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभूकों को जमीन पर मकान बनाने में कुछ लोगों से विवाद हो गया. लाभुक नारायणपुर निवासी कुद्दुस अली ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी. सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह , सीओ अजय कुमार सरकार और बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मामले का समाधान किया.ज्ञात हो कि आवेदक ने नूनू सिंह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ बाधा उत्पन्न को ले भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया.
