सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत साप्ताहिक विशेष नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन कर टीका से छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया गया। इस अभियान का शुभारंभ पीएचसी प्रभारी डॉ नीरज कुमार, डाॅ संत कुमार निराला एवं मैनेजर मधुकांत झा ने उर्दू चौक स्थित मदरसा इमदादिया में संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद अन्य गांवों में आयोजित शिविर का संचालन हुआ।
पीएचसी प्रभारी ने बताया यह शिविर लगातार सात दिनों तक चलेगा। जिसके दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती और 0 से 05 साल के बच्चों को चिन्हित कर टीकाकृत किया जाएगा। इस अभियान का दूसरा राउंड 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक और तीसरा राउंड 02 मई से 08 तक चलेगा। वहीं, दुसरी पीएचसी परिसर में विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रखंड के विभिन्न गांवों के विकलांग ने यूडीआई कार्ड के लिए आवेदन जमा किया।