5
(1)

खगड़िया सदर अस्पताल के डॉक्टर बनकर ठग ने झांसा देकर ऐंठे रुपए

भागलपुर। ऑनलाइन ठगी करने वाले अब नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के थेभाय गांव का है, जहां मारपीट में जख्मी महिला से इंजुरी रिपोर्ट बनाने के नाम पर 4 हजार रुपये की ठगी की गई।

पीड़िता सिंपल देवी, पति मनीष यादव ने चित्रगुप्तनगर थाना में दो अज्ञात मोबाइल नंबरों – 6390749408 और 7704056285 पर केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि 23 मार्च की रात पारिवारिक विवाद में मारपीट में वह जख्मी हो गई थी। 24 मार्च को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया रेफर किया गया था।

इलाज के बाद घर लौटने पर 27 मार्च की सुबह उन्हें दो अज्ञात नंबरों से फोन आया। कॉलर ने खुद को डॉ. सतीश कुमार बताकर कहा कि इंजुरी रिपोर्ट बनाने के लिए 6-7 हजार रुपये खर्च होंगे। आधे घंटे में पैसे नहीं भेजने पर रिपोर्ट नहीं बनने की धमकी दी गई।

कॉलर ने पीड़िता के व्हाट्सएप पर डॉ. सतीश शर्मा और सुग्रीव नाम से स्कैनर लिंक भेजा और उस पर पैसे भेजने को कहा। झांसे में आकर पीड़िता ने स्कैनर पर 4 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद ठगों ने दोनों नंबर स्विच ऑफ कर लिए।

पीड़िता ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: