कहलगांव की दीप्ति ने 400, 200, 100 मीटर रेस
में गोल्ड जीता, बेस्ट एथेलेटिक्स का ट्रॉफी भी मिला
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर. जिले के कहलगांव प्रखंड स्थित किशनदासपुर गांव निवासी पिता श्रवण जायसवाल व माता ललिता देवी की 21 वर्षीय पुत्री व भागलपुर जिला की उड़नपरी दीप्ति कुमारी ने आरा स्थित वीकुंवर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स गेम्स 2024 के तीन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड लेकर तहलका मचा दी। इतना ही नहीं दीप्ति को बेस्ट एथेलेटिक्स का ट्रॉफी भी मिला। 400 व 100 मीटर रिले दौड़ में भी दीप्ति की टीम को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। मालूम हो कि इस प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी से सैकड़ों की संख्या में एथलेटिक्स ने हिस्सा लिया था।
तीन दिवसीय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सीनियर महिला वर्ग के 400 सौ मी, 200 सौ मी व 100 दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर तहलका मचा दी है. 400 व 100 मीटर रिले दौड़ में भी दीप्ति की टीम को गोल्ड मिला।
मालूम हो कि दीप्ति 2015 ई में अपने सगे भाई की अकाल मौत के बाद टूट सी गई थी। पश्चात उसने खेल मैदान का साथ नहीं छोड़ा. दो वर्ष ही कठिन अभ्यास व खुद के प्रयास से उड़नपरी पीटी उषा के प्रशिक्षण संस्थान में अपनी जगह बनाई थी।वहीं अभ्यास में भी लगी थी।कुछ दिन पूर्व ही पीटी उषा ने उसे गोची वोली स्टेडियम, हैदराबाद ( उत्तराखंड ) अभ्यास के लिए भेज दिया था। फिलहाल वह पटना में ही रहकर ख्याति प्राप्त कोच के अधीन रहकर अपनी आगे की तैयारी कर रही है।
मालूम हो कि दीप्ति जब स्थानीय एसएसवी कॉलेज में अध्ययनरत थी तो एनसीसी कैडेट के रूप में 2018 में दिल्ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को सलामी दी थी.इसके अलावे विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद के हांथों भी सम्मानित हो चुकी है।
दीप्ति की इस उपलब्धि से गांव में हर्ष का वातावरण है।दीप्ति ने बताई कि मेरा लक्ष्य आने वाले ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में देश का नाम रौशन करने की है।जिसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हूं।