


भागलपुर : भागलपुर शहर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने इंजीनियरिंग कॉलेज में बन रहे इंटेक्स वेल का निरीक्षण किया . उन्होंने बताया कि सिंक का काम थोड़ा बच गया है जल्द 1 से 2 महीने में पूरे शहर को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा काम तेजी से हो रहा है इससे पहले भी मैंनें निरीक्षण किया था काम काफी प्रगति पर है उम्मीद है शहर वासी जल्द शुद्ध पेयजल का प्रयोग इस इंटक वेल से कर पाएंगे।

