मकर संक्रांति के अवसर पर भागलपुर के कतरनी चुरा का स्वाद इस वर्ष भी प्रधानमंत्री, महामहिम राष्ट्रपति समेत देश के कई गणमान्य चखेंगे। 10 जनवरी तक दिल्ली के बिहार भवन में सभी गणमान्य व 200 विशिष्ट लोगों के लिए एक 1 किलो का 200 पैकेट कतरनी चुरा भेजा जाएगा। मकर संक्रांति पर भागलपुर की कतरनी चूड़ा बिहार का पसंदीदा सौगात माना जाता है।
साथ ही देश भर के कई लोग भागलपुरी कतरनी चूड़ा का स्वाद चखते हैं। लेकिन जिस तरह से भागलपूर का कतरनी चूड़ा प्रसिद्ध है। इसे जी आई टैग मिलने की भी आवश्यकता है। खाद्य सुरक्षा आयोग के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि भागलपुर के कतरनी चुरा को भी जीआई टैग जल्दी मिल जाएगा।मुख्यमंत्री जी के नजर में है।