नवगछिया : नवगछिया में शिक्षा रोजगार अधिकार यात्रा सभा एवं 1 मार्च को विधान सभा घेराव को सफल बनाने के लिए इंकलाबी नौजवान सभा ने बैठक आयोजित की गई. बैठक में अधिक से अधिक संख्या में छात्र – नौजवानों को 14 फरवरी को नवगछिया में आयोजित शिक्षा रोजगार अधिकार यात्रा सभा एवं 1मार्च विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में बिहार के तमाम छत्रों – युवाओं ने रोजगार की मांग को केंद्रीय सवाल बनाया था एनडीए 19 लाख रोजगार का वादा कर सत्ता हासिल किया है लेकिन अब वह रोजगार पर किए गए वादे को भूल गई है.
यहां तक कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में रोजगार शब्द का प्रयोग करने से भी परहेज किए इस बार बिहार के छात्र – नौजवान 19 लाख रोजगार के वायदे को जुमला नहीं बनने देंगे इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी रहेगा. बैठक में विष्णु कुमार, विनोद मंडल, कुमोद कुमार, निरंजन, छंगुरी, रविंद्र कुमार रवि, मिथुन, प्रशांत, विमल, धर्मेन्द्र सहित दर्जनों छात्र – युवा मौजूद थे.