


भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र में एक मुखबधिर गर्भवती महिला के साथ उसके मुंह बोले भाई ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होते ही पीड़िता की मां ने ईशाकचक थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, देर शाम को पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
