

भागलपुर। पीरपैंती-ईशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलचक मे बीते 4 फरवरी संध्या करीब 07 बजे मृतक नितीश रविदास को उसके घर पर जाकर दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। वही मंगलवार को एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया गया कि इस घटना मे नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सहित अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत ईशीपुर-बाराहाट कांड संख्या 16/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वही वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व मे गठित टीम ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के आजमपुर गोवा निवासी विवेक कुमार को कटिहार के कदवा से गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता कि जा रही है। इस छापेमारी मे पुअनि परमेश्वर सहनी, ईशीपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, पुअनि विकास कुमार सहित सशस्त्र बल मजूद थे।

वही दूसरी घटना 24 फरवरी को पीरपैंती थाना अंतर्गत ग्राम चौखंडी मे मनी मंडल उम्र 75 वर्ष की हत्या मुँह एवं नाक बंद करके कर दी गयी थी। इस घटना मे संलिप्त चौखंडी निवासी आशा देवी को कहलगांव थाना क्षेत्र से गिरप्तार कर हिरासत भेज दिया गया। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। इस छापेमारी मे पुनि सह थाना अध्यक्ष पीरपैंती नीरज कुमार समेत महिला एवं पुरुष बल शामिल थे।