भागलपुर/ निभाष मोदी
नए साल की शुरुआत भगवान के संकीर्तन से करें, होगा कल्याण- ईश्वर नाम दास
भागलपुर,आज लोगों ने पुराने साल 2022 को अलविदा किया और 2023 के स्वागत में कई कार्यक्रम आयोजित हुए लेकिन भागलपुर इस्कॉन परिवार की ओर से एक अनूठा कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर शहर के बीचो बीच आयोजित की गई, युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ने और इसके बारे में बताने को ध्यान में रखते हुए भगवान के कीर्तन से नए साल 2023 की शुरुआत इस्कॉन परिवार भागलपुर ने किया, नए साल के अवसर पर इस्कॉन भागलपुर परिवार के द्वारा एक संकीर्तन भजन का कार्यक्रम खाटू श्याम मंदिर में दूसरे फ्लोर पे किया गया।
इसका संचालन ईश्वर नाम दास जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हरे कृष्ण कीर्तन के द्वारा किया गया जिसमे सब भक्त साथ में झूमे और भक्ति में डूब गए। समाज के बच्चों द्वारा कृष्ण, राधा, सीता राम, हनुमान के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधि एवम धर्म अनुरागी महिला और पुरुषों कि पूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ये भी बताया की सनातन धर्म का नया साल चैत्र महीने में आता है लेकिन इस इंग्लिश नया साल जिसको लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं।
इस्कॉन के द्वारा इस हरे कृष्ण उत्सव से ये सन्देश दिया गया की नया साल भगवान के साथ भी मनाया जा सकता है। इसके इलावा ईश्वर नाम दास जी ने बताया की नए साल में हमारे जीवन में नया बदलाव आना चाहिए। बुरी आदतों को छोड़ कार हमें अच्छे चरित्र का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल के अलावे समाज के अन्य वरिष्ठ गणमान्य चिकित्सक व्यवसाई समाजसेवी व शिक्षाविद उपस्थित थे। कृष्ण के भजन से पूरा पंडाल झूम उठा।