


इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय में ई कृषि भवन मे रह रहे बीएमपी जवान दीपक कुमार सिह एवं हवलदार सुनील सिंह पर मारपीट में घायल झाखो मंडल के चाचा आनंदी मंडल के लिखित आवेदन पर इस्माइलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह झाखो मंडल पर बीएमपी हवलदार सुनील सिंह के द्वारा मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे ईकृषि भवन स्थित पुलिस कैंप में ला कर मोबाइल चोरी के आरोप में बीएमपी जवान दीपक कुमार एवं हवलदार सुनील सिंह द्वारा मारपीट कर घायल किया था.
