नवगछिया के इस्माईलपुर एवं रंगरा प्रखंड में बाढ़ पूूर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है.इसकी जानकारी देते हुए इस्माईलपुर व रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व की तैयारी की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गयी है. इस्माईलपुर प्रखंंड प्रमुख मालती देवी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर बाढ़ के समय में आने वाली समस्याओं के तत्काल निदान करने की बात कही गयी .
उन्होंने बताया कि अनुश्रवण समिति की बैठक में नाविकों के द्वारा किए गए पिछले बाढ के समय के कार्यों का भुगतान तत्काल कराने का निर्देश दिया गया है .उन्होंने बताया कि यहां पशु चिकित्सा सहित अन्य सभी तरह की तैयारी की गई है .बाढ़ में जरूरत के अनुसार सोलह नावों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों की सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि रंगरा प्रखंड में मदरौनी गांव के कोसी नदी में तटबंध नहीं रहने के कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाता है . इसके निर्माण का प्रस्ताव वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा